प्रदेश के अलवर जिले के बहरोड़ थाने की हवालात से कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की फरारी के बाद अब भिवाड़ी व नीमराणा के एडिशनल एसपी पर भी गाज गिर गई है। बुधवार को राज्य सरकार ने 35 एडिशनल एसपी के तबादले कर दिए। इनमें अलवर के भिवाड़ी एएसपी नाजिम अली को एडिशनल डीसीपी मेट्रो, जयपुर कमिश्नरेट में लगाया है। उनकी जगह अरुण माच्या को एडिशनल एसपी, भिवाड़ी अलवर में लगाया गया है।
इसी तरह, एएसपी नीमराणा का पदभार संभाल रहे डॉ. तेजपाल सिंह को हटाकर एएसपी सीआईडी एसएसबी, जयपुर में लगाया गया है। उनकी जगह सिद्धांत शर्मा को एडिशनल एसपी नीमराणा लगाया गया है। इसी तरह, जयपुर में पिछले दिनों सुभाष चौक, रामगंज व गलतागेट इलाकों में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता को हटाकर एएसपी प्रोटोकॉल, जयपुर कमिश्नरेट लगाया गया है।
उनकी जगह बजरंग सिंह को एडिशनल डीसीपी नार्थ प्रथम को अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, जयपुर कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में खोनागोरियान इलाके में हत्या के बाद उपजे विवाद के एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा को हटाकर एडिशनल डीसीपी ट्रेफिक दक्षिण, जयपुर के पद पर लगाया है। वहीं, एडिशनल डीसीपी ईस्ट के पद पर एएसपी मनोज चौधरी को अहम जिम्मा सौंपा गया है।